UPPSC ने घटाई उम्र, प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के गेट पर दिया धरना
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रतियोगी परीक्षा में उम्र घटाए जाने को लेकर छात्र-छात्राओं ने आयोग के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसके बाद वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस में प्रतियोगी की उम्र घटा दी है, जिससे नाराज छात्रों ने लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. सुरक्षा के मद्देनजर आयोग के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सामान्य वर्ग के पीसीएस प्रतियोगी के लिए पहले अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित थी जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष तय की गई थी. अब आयोग ने घटाकर 32 और 37 वर्ष कर दिया है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 12:55 PM IST