उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतियोगी छात्रों ने किया यूपी लोक सेवा आयोग का घेराव

प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने लोक सेवा आयोग पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की गम्भीर आरोप लगाए हैं. छात्रों ने पीसीएस 2018 में लागू की स्केलिंग पद्धति में स्पष्टीकरण की भी मांग की है.

Prayagraj news
छात्रों ने पीसीएस 2018 में लागू की स्केलिंग पद्धति में स्पष्टीकरण की भी मांग की है.

By

Published : Oct 21, 2020, 6:22 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्र अपनी मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों ने लोक सेवा आयोग पर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की गम्भीर आरोप लगा रहे हैं.

पीसीएस 2018 में लागू की स्केलिंग पद्धति में स्पष्टीकरण की मांग

प्रतियोगी छात्रों की भीड़ को देखते हुए लोक सेवा आयोग पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अक्रिया घटना न हो सके. आयोग के अध्यक्ष से मिलने के लिए प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग पर विरोध-प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठ गए हैं. इसकी वजह से पुलिस प्रशासन ने सड़क को वनवे में तब्दील कर दिया है. प्रतियोगी छात्रों के मांग है कि पीसीएस 2018 में लागू की स्केलिंग पद्धति को लोक सेवा आयोग स्पष्ट करे. साथ ही मेंस के परीक्षाओं में 18 गुना और साक्षात्कार के लिए 3 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए. पीसीएस सहित आरओ, एआरओ डीईओ सहित लोक सेवा आयोग अन्य परीक्षाओं के अंतरिम परिणाम के साथ-साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी किया जाए. इससे भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के बावजूद ज्वाइनिंग न करने वाले छात्रों के जगह पर दूसरे छात्रों को मौका मिल सके.

अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के लिए पांच परसेंट कोटे की मांग

प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाया कि कॉपियों के मूल्यांकन में हिंदी माध्यम वाले प्रतियोगी छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. इसके साथ ही छात्र वर्ष 2018 से पाठ्यक्रम व परीक्षा प्रणाली में बदलाव से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त अवसर दिए जाने की मांग की. इसके अलावा अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के लिए राज्य चयन में पांच परसेंट कोटे की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग के सामने ही धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details