प्रयागराजःजनपद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. सपा सरकार के शासनकाल में हुई यूपी लोकसेवा आयोग की तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच चल रही है लेकिन सीबीआई जांच की धीमी गति से छात्रों में आक्रोश है. इसके साथ ही तीन वर्षों की सीबीआई जांच में कोई नतीजा न निकलने से भी छात्र सीबीआई के साथ ही सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
नेताओं को याद दिला रहे पुराने वादे
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम, ट्विटर समेत सोशल मीडिया में आयोग के भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा देने की मांग तेजी से उठने लगी है. सोशल मीडिया के इस आंदोलन में प्रतियोगी छात्र भाजपा के नेताओं के उन पुराने वीडियो को अपलोड किए हुए हैं. जिसमे वो सत्ता में आने के बाद आयोग के भ्रष्टाचार को उजागर करने के साथ ही भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजने का वादा किया था.
परिणाम न मिलने से आक्रोश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनने के बाद यूपी लोकसेवा आयोग में पिछले सरकार के दौरान हुई तमाम भर्तियों की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी लेकिन तीन साल बीतने के बावजूद भी सीबीआई की जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. सीबीआई जांच की मंद गति और जांच के तरीके पर भी प्रतियोगी छात्र सवाल उठाने लगे हैं. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनन के बाद 2017 में सपा शासन काल में हुई आयोग की भर्तियों की जांच सीबीआई से करवाने की संस्तुति प्रदेश सरकार ने कर दी थी. इसके साथ ही नवंबर 2017 में केंद्र सरकार ने भी सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी थी.
2012 से मार्च 2017 तक सपा शासन काल के दौरान की गईं सभी भर्तियों की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी. जिसके बाद सीबीआई टीम जांच करने के लिए जनवरी 2018 में पहली बार आयोग के दफ्तर पहुंची. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान आयोग के दफ्तर से कई सरकारी दस्तावेजों के अलावा वहां के कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को भी कब्जे में लिया था. इन दस्तावेजों और कंप्यूटर से सीबीआई को भ्रष्टाचार के सबूत भी मिलने की छात्रों ने उम्मीद जतायी है.