प्रयागराज: जनपद में आज से पूरे जुलाई माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गयी है. अभियान की शुरुआत फूलपुर लोकसभा सीट की सांसद केसरी देवी पटेल ने की. चंद्रशेखर आजाद पार्क से गेट नंबर तीन से हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की गई. इस मौके पर जनपद के सभी स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता कर्मियों को अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया गया.
प्रयागराज: संचारी अभियान में कोरोना के रोकथाम पर भी रहेगा जोर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेजर गिरजा शंकर बाजपेई
यूपी के प्रयागराज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान की शुरुआत फूलपुर लोकसभा सीट की सांसद केसरी देवी पटेल ने चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर हरी झंडी दिखाकर की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेजर गिरजा शंकर बाजपेई ने बताया कि अभियान में कोरोना वायरस को लेकर भी विशेष प्रयास किया जाएगा.
सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में संपूर्ण दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समय मानसून भी दस्तक दे चुका है. ऐसे में बुखार, डायरिया और अन्य संक्रामक बीमारियां बढ़ सकती हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान की शुरुआत निश्चित रूप से बहुत सार्थक परिणाम लेकर आएगी. 31 जुलाई तक चलने वाले इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सिर्फ सरकारी भागीदारी ही नहीं, बल्कि आमजन की भी भागीदारी बहुत जरूरी है.
प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेजर गिरजा शंकर बाजपेई ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलने वाले इस अभियान में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सिर्फ मलेरिया और डेंगू पर ही जोर नहीं होगा, बल्कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर भी विशेष प्रयास किया जाएगा. इस अभियान की सफलता के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बकायदा प्रशिक्षण दिया गया है. ये घर-घर जाकर के लोगों को बीमारियों से बचने के तौर-तरीकों को बताएंगे.