प्रयागराज: जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद पार्क से हो गई. अभियान की शुरुआत फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने की. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
संक्रामक बीमारियों को रोकने का प्रयास
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर चलने वाले इस अभियान के जरिए जापानी इंसेफेलाइटिस एक्यूट, इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और कालाजार बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी दवा का छिड़काव भी करेंगे. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि संचारी अभियान के जरिए संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. जिस तरह से जागरूकता और सावधानी से कोविड-19 को रोका गया, उसी तरह से इस अभियान को भी सफल बनाया जाएगा. वहीं, संक्रामक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.