उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले की तैयारियां शुरू, कमिश्नर ने कहा- नहीं रहनी चाहिए कोई कमी - उत्तर प्रदेश की खबर

प्रयागराज में माघ मेला-2022 के लिए मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में तैयारियों की आवश्यक समीक्षा बैठक (necessary review meeting) की गई.

माघ मेला
माघ मेला

By

Published : Nov 23, 2021, 5:59 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला-2022 के तैयारियों की समीक्षा के लिए मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. मंगलवार को गांधी सभागार में आयोजित इस बैठक में माघ मेले को दिव्य और भव्य बनाने को लेकर मंथन किया गया. मैप प्लान भी बनाया गया.

बैठक में जनपद के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी संजय खत्री, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संबंधित विभागों को निर्धारित समय के अंतर्गत कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार पार्किंग एवं ट्रैफिक की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर संजय गोयल (Commissioner Sanjay Goyal) ने संबंधित विभागों को माघ मेला-2022 को दिव्य, भव्य तथा सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियाों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए. बताया कि इस बार माघ मेला क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटा गया है.

कमिश्नर ने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. कहा कि कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए.

इसे भी पढ़ेःगंगा का जलस्तर बढ़ने से माघ मेले की तैयारियों में रोड़ा, जानें अब कैसे होगा आयोजन

उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी कार्य योजना के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए.

प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक प्लान रूट मैप, श्रद्धालुओं-तीर्थ यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पहलुओं पर समय पर कार्य कराने के निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details