उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोनावायरस: महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों का मण्डलायुक्त ने लिया जायजा - Isolation ward

यूपी के प्रयागराज के मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में की गई तैयारियों का जायजा लिया.

आइसोलेशन वार्ड का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण.
आइसोलेशन वार्ड का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण.

By

Published : Mar 28, 2020, 5:13 PM IST

प्रयागराज:कोरोना के कहर को देखते हुए प्रयागराज के मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में की गई तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही डॉक्टरों और सहायक स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए मानव सेवा के साथ देश सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के समय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टरों की है.

आइसोलेशन वार्ड का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
कमिश्नर आर रमेश ने सबसे पहले बेली अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और आइसोलेशन वार्ड में जाकर बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, पीपी किट, वीटीएम सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण कर वहां तैयार किए गए वार्ड और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया.

कमिश्नर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए यह निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी संबंधित स्टाफ को अच्छा प्रशिक्षण दिलाया जाए और प्रशिक्षित स्टाफ को मॉकड्रिल कराकर उनकी तैयारियों को परखा जाये.

शिफ्ट ड्यूटी लगाकर वार्ड हो संचालित
प्रयागराज कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल, पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए स्वयंसुरक्षा संबंधी उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिफ्ट वार ड्यूटी लगाकर संबंधित वार्डों को 24 घंटे संचालित किया जाए.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर इसे लगातार संचालित किया जा रहा है. सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 14 दिन तक निगरानी रखी जा रही है. उसे होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details