प्रयागराज:कोरोना के कहर को देखते हुए प्रयागराज के मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में की गई तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही डॉक्टरों और सहायक स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए मानव सेवा के साथ देश सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के समय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टरों की है.
आइसोलेशन वार्ड का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
कमिश्नर आर रमेश ने सबसे पहले बेली अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और आइसोलेशन वार्ड में जाकर बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, पीपी किट, वीटीएम सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण कर वहां तैयार किए गए वार्ड और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया.