प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मण्डलायुक्त ने जिले में आईसीयू, एसडीयू और आइसोलेशन वार्ड में बेड़ों की संख्या की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आइसीयू बेड़ों की संख्या को और बढ़ाए जाने के लिए कहा. बैठक में मंडलायुक्त को प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने बताया कि बेड़ों की संख्या पर्याप्त है जो भी टारगेट हमें मिले हैं, उसको एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.
टीम बनाकर संक्रमितों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को मिले गति
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या को कम करने की दिशा में सर्विलांस एक्टिविटी, सैनेटाइजिंग और साफ-सफाई बेहद जरूरी है. एक टीम बनाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य में गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाएं. इसके साथ ही अस्पतालों में डाॅक्टरों, स्टाफ नर्सों, वार्ड ब्वाय, स्वीपर की संख्या और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी रखे.
इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने होम आइसोलेटेड मरीजों और उनके सम्पर्क में आने वालों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बारे में जानकारी ली. निर्देश देते हुए कहा कि डोर-टू-डोर जाने वाली टीम यह सुनिश्चित करें कि जितने भी लोगों से पूछताछ और सैम्पलिंग की कार्रवाई होनी है, उतनी हुई है या नहीं हुई है.
आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और लेखपाल भी संक्रमण से रोकथाम में जुटे
वहीं बैठक में मंडलायुक्त को जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि एडीएम सिटी के अंडर में 50-50 लोगों की एक टीम गठित है. जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने के साथ डोर-टू-डोर सर्वे करने वाली आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और लेखपालों द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य की भी मॉनिटरिंग कर रही है. इसके साथ टारगेटेड टेस्ट के तहत टीमें सक्रियता से कार्य कर रही है. मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम गठित करने के निर्देश दिए. जो सैनेटाइजिंग के कार्य को बेहतर ढंग से करें.
संक्रमण को रोकने में प्रशासन की करें मदद
इसके अलावा मंडलायुक्त ने कहा कि सैनेटाइजिंग और स्वच्छता के माध्यम से हम जिले में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने में सफल हो सकते हैं. इसके साथ ही मंडलायुक्त ने लोगों से अपील की कि वह स्वयं भी जागरूक बने और कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में प्रशासन की मदद करें.