उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में मण्डलायुक्त ने किया भ्रमण, बेजुबानों को खिलाया भोजन - मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने निराश्रित जानवरों को खिलाया भोजन

यूपी के प्रयागराज में मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने शहर के कई अलग-अलग जगहों का भ्रमण किया. गरीब, बेसहारा और निर्धन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही राहत सामाग्री और लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली.

प्रयागराज समाचार.
निराश्रित जानवरों को खिलाया भोजन.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:52 AM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश सम्पूर्ण रूप से 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ाये जाने के बाद शहर की कई अलग-अलग जगहों पर आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के साथ भ्रमण किया. उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर गरीब, बेसहारा और निर्धन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही राहत सामाग्री और लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली.

मण्डलायुक्त ने चन्द्र शेखर आजाद पार्क के आस-पास रहने वाले पशुओं को भोजन कराया. साथ में अधिकारियों और लोगों से कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि कोई व्यक्ति और निराश्रित जानवर भूखा न रहे. सभी अधिकारी को इस बात का ध्यान दें कि सड़क पर घूम रहे भूखे जानवरों के खाने का भी बंदोबस्त निश्चित रूप से करें.

मंडलायुक्त ने कहा कि हम सब को प्रधानमंत्री द्वारा 03 मई तक बढ़ाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना है. इस तरह खतरनाक महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं और समाज के अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.








ABOUT THE AUTHOR

...view details