प्रयागराज: मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने गांधी सभागार में गेहूं खरीद व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को रबी की फसल की कटाई और उसकी बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी न आए. इसके लिए किसानों से गेहूं की खरीद सीधे उनके खेतो से या उनके घर से किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियों में कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक सामाग्री उपलब्ध होना चाहिए. इस पर खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरु की जा रही है. केवल रजिस्टर्ड किसानों से ही गेहूं की खरीद की जाएगी. किसान खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कभी भी करा सकते है. मंडलायुक्त ने पीसीएफ, यूपीएसएस, कर्मचारी कल्याण मंडल और यूपीएग्रो विभाग के अधिकारियों से भी उनके द्वारा संचालित क्रय सेंटर्स के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को गेहूं विक्रय की धनराशि समय से मिलनी चाहिए. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.