उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने की स्मार्ट सिटी बैठक, दिए निर्देश - मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार

यूपी के प्रयागराज में प्रयागराज जोन के मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में स्मार्ट सिटी बैठक सम्पन्न हुई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी बस टर्मिनल से संबंधित प्रस्ताव को तत्काल रूप से जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए.

etv bharat
आर रमेश कुमार ने की स्मार्ट सिटी बैठक.

By

Published : Jun 30, 2020, 3:17 AM IST

प्रयागराज: प्रयागराज जोन के मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में स्मार्ट सिटी बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान अधिकारियों से बात करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले सभी कार्यों से संबंधित टेण्डर की प्रक्रिया तभी सम्पन्न करायें, जब टेण्डर के पहले सभी पहलू का पूरी तरह हल हो जायें. इससे किसी प्रकार की कानूनी बाधाएं सामने नहीं आएंगी.

निर्माण कार्य सुचारू ढंग से किया जा सके. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी बस टर्मिनल से संबंधित प्रस्ताव को तत्काल रूप से जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए. स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले बस टर्मिनल के संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं, उसको प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर पूरी कर लें.

उन्होंने कहा कि बस टर्मिनल से संबंधित लैण्ड यूज का प्रकरण किसके माध्यम से हल होना है, यह भी तय कर एक प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजें. उन्होंने यूपीएसआरटीसी और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमेंटेड के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उनके भी प्रकरण को समझ लेने और आने वाली बाधाओं को मिलकर दूर करने के निर्देश दिये.

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि शहर में बनने वाले बस टर्मिनल की रूपरेखा तैयार करने से पहले लखनऊ में बने बस टर्मिनल का अवलोकन अवश्य कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि लखनऊ में बना बस टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहां पर कॉमर्शियल सुविधायें भी उपलब्ध हैं. अतः उसी तर्ज पर प्रयागराज बस टर्मिनल का भी विकास करना है. बैठक में नगर आयुक्त रवि रंजन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details