उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयोग ने समीक्षा अधिकारी-2016 का परीक्षा परिणाम किया घोषित - Uttar Pradesh Public Service Commission

परीक्षा परिणाम सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है. आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है.

समीक्षा अधिकारी-2016 का परीक्षा परिणाम घोषित
समीक्षा अधिकारी-2016 का परीक्षा परिणाम घोषित

By

Published : Apr 5, 2021, 9:18 PM IST

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य एवं विशेष चयन (बैकलॉग) परीक्षा-2016 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया. इसकी मुख्य परीक्षा 22 एवं 23 दिसम्बर, 2020 को आयोग द्वारा आयोजित की गयी थी. घोषित परीक्षा परिणाम में 260 अभ्यर्थी सफल हुए है.

यह भी पढ़ें :प्रयागराज में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 475 संक्रमित, 3 की मौत

43 रिक्तियां उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने से रिक्त
आयोग सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसकी मुख्य परीक्षा में कुल 4881 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों हेतु अनिवार्य अधिमान्य अर्हता हेतु हिन्दी टंकण की परीक्षा इस वर्ष 23, 24 व 25 फरवरी, 2021 को आयोजित की गयी थी. प्रश्नगत परीक्षा की 303 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 260 अभ्यर्थी को औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है. शेष 43 रिक्तियां उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण रिक्त रह गयी हैं जिन्हें अग्रेसित किया गया है. परीक्षा परिणाम सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है. आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आयोग सचिव की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि प्रश्नगत परीक्षा का परिणाम पूर्णतया औपबन्धिक है.

यह भी पढ़ें :जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक डॉक्टर बंसल की हत्या का एसटीएफ ने किया खुलासा


मूल प्रमाणपत्र आदि के सत्यापन के बाद ही संस्तुति पत्र प्रेषित होंगे
सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र आदि के सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर संस्तुति पत्र प्रेषित किए जाएंगे. सत्यापन के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा परिणाम से संबन्धित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटऑफ अंक की सूचनाएं संस्तुति प्रेषित करने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएंगी. इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. न ही उन पर विचार किया जाएगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details