प्रयागराज:जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में सिगरेट, बीड़ी और गुटखा के गोदाम में वाणिज्य कर विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान जांच टीम को देखते ही अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार गोदाम बंद कर कर भाग गए. पुलिस की निगरानी में ताला को तुड़वा कर वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा पकड़े गए माल की कीमत आंकी गई, जिसमें 25 लाख के माल होने की बात सामने आई है.
वाणिज्य कर विभाग का छापा, 25 लाख रुपये का माल बरामद
प्रयागराज में वाणिज्य कर विभाग ने सिगरेट, बीड़ी और गुटखा के गोदाम में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान 25 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है.
मामला प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने गुड्डू केसरवानी नामक गुटखा व्यवसाई के गोदाम का है, जहां वाणिज्य कर अधिकारी और जीएसटी अधिकारियों ने असिस्टेंट कमिश्नर मुकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की. इस दौरान लाखों रुपए की कीमत की सिगरेट, गुटका और पान मसाला बरामद किया गया, जो कि अवैध रूप से खरीदी गई थी. छापे के दौरान गुड्डू केसरवानी गोदाम बंद कर मौके से भाग गया. पुलिस की निगरानी में जीएसटी और वाणिज्य कर अधिकारियों ने गोदाम का ताला तोड़कर पूरा माल बरामद कर लिया. इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर मुकेश कुमार ने बताया कि लगभग 25 लाख का माल बरामद हुआ है. जांच के दौरान वाणिज्य कर टीम के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आई है. अधिकारियों ने दोषियों को के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है.