प्रयागराज: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भगवान राम-सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में अप्रैल 2020 में प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी ने मुनव्वर से पूछताछ के लिए इंदौर में वारंट भी तामील कराया है. अब अदालत की इजाजत पर कॉमेडियन को प्रयागराज लाकर पूछताछ की जाएगी.
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की बढ़ी मुसीबत, प्रयागराज लाए जाने की तैयारी - कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रयागराज लाए जाने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में अब प्रयागराज में ही पूछताछ की जाएगी.
अल्लापुर के रहने वाले अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने अप्रैल 2020 में जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. दरअसल, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने गृह मंत्री अमित शाह, भगवान राम और सीता का वीडियो बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं उसने ट्वीट कर इस वीडियो को ट्वीटर पर अपलोड भी किया था. साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी.
गुजरात के रहने वाले कॉमेडियन ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया. इसके बाद अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी. फिलहाल वर्तमान में विवेचना क्राइम ब्रांच को दे दी गई है. इसमे मुनव्वर फारुकी को क्राइम ब्रांच इंदौर जेल से अब प्रयागराज वारंट तामील कराया गया है. अब कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी से प्रयागराज में पूछताछ होगी.