उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 20, 2020, 11:25 AM IST

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

सीएम योगी ने प्रयागराज के नेवादा ग्राम में बने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन को बनवाने वाले ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से ऑनलाइन बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान के कार्यों की तारीफ की. साथ ही सीएम ने गांव को स्वच्छ बनाने और पंचायत भवन को हर तरह की सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया.

यूपी का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन.
यूपी का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन.

प्रयागराज: पंचायतीराज विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वित्त आयोग और स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत घर निर्माण और सामुदायिक शौचालयों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने प्रयागराज के नेवादा ग्राम में बने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन को बनवाने वाले ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से ऑनलाइन बातचीत की. वहीं सीएम योगी ने प्रधान सुमंत लाल तिवारी के कार्यों की तारीफ के साथ-साथ उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी.

यूपी का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन.

सुविधाओं से लैस है ग्राम पंचायत भवन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सबसे बेहतर पंचायत भवन बनाने वाले शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा के ग्राम प्रधान से ऑनलाइन बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधान से ग्राम पंचायत में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएम ने प्रधान को आदेशित किया कि वह गांव को स्वच्छ और पंचायत भवन को हर तरह की सुविधाओं से लैस करें. साथ ही गांव में इंटरनेट से लेकर सभी तरह की सुविधाएं भवन में उपलब्ध कराने की भी बात कही.

प्रधान ने सीएम को दी पंचायत भवन की जानकारी
प्रधान सुमंत लाल तिवारी ने सीएम योगी को बताया कि उनके ग्राम पंचायत भवन में 8 कमरे, एक बड़ा हॉल, चहारदीवारी, भव्य गेट, रंग रोपन और भव्य लाइटिंग की गई है. इस वजह से शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा गांव में बने पंचायत भवन को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान का दर्जा दिया गया है. वहीं यह पंचायत मूलभूत सुविधाओं से भी लैस है.

सीएम ने ग्राम प्रधानों को दिया आश्वासन
सीएम योगी ने ग्राम प्रधान की तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरह प्रदेश के अन्य ग्राम प्रधानों को सीख लेनी चाहिए. सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायत में इसी तरह ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराएं, जिससे गांव के ग्रामीणों को हर सुविधा गांव में ही उपलब्ध होगी और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

बता दें, वर्चुअल संवाद में डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ, फूलपुर लोकसभा सांसद केसरी देवी पटेल और ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं-कानपुरः गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से गुजरेंगी दिल्ली और प्रयागराज की ट्रेनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details