प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गढ़ में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सीएम योगी प्रयागराज ने लीडर प्रेस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद जिले में यह पहली बड़ी चुनावी जनसभा गुई. अतीत हो चुके माफिया अतीक अहमद के गढ़ में सीएम की इस जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
महापौर समेत भाजपा के सभी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह हुई इस जनसभा में प्रयागराज के महापौर प्रत्याशी समेत 100 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. इसके साथ ही जिले की सभी आठ नगर पंचायतों के सदस्य और अध्यक्ष पद के प्रत्येक उम्मीदवार को वोट देकर भाजपा को मज़बूत बनाने की सीएम जनता से अपील की. केंद्र और प्रदेश के डबल इंजन वाली सरकार के साथ स्थानीय निकाय के चुनाव में जीत दिलाकर देश और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने की अपील करने सीएम योगी संगम नगरी पहुंचे थे. हालांकि सीएम की अपील का असर कितना होता है, यह तो 13 मई आने वाले चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा.
सीएम की जनसभा में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम:मंगलवार की सुबह सीएम योगी की जनसभा होने से पहले सोमवार की शाम शहर में तेज बरसात हुई थी. इसके बावजूद जनसभा स्थल और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. 15 अप्रैल को प्रयागराज के शहर पश्चिमी इलाके के 5 बार के विधायक और फूलपुर से सांसद रहे बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की तीन शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.