प्रयागराज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचेंगे. वह सोरांव ब्लॉक में बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अवाला सीएम योगी प्रयागराज के लोगों को करीब 3800 करोड़ रुपये से की 429 परियोजनाओं का तोहफा देंगे. प्रयागराज जिला प्रशासन ने सभी विभागों के अफसरों से पहले ही इसकी सूची मांगी थी. शनिवार को 3500 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सूची जिला प्रशासन को चुकी थी. सूची को अंतिम रूप रविवार को दिया गया.
सोरांव में सीएम योगी आदित्यनाथ आज (CM Yogi in Prayagraj) पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दफ्तर से प्रयागराज दौरे के पूरा शेड्यूल जिला प्रशासन को रविवार को मिल गया था. हालांकि अब तक सीएम योगी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं थी. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में सीएम योगी करीब एक घंटे के लिए आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास तैयारी की है. कुल 79 विभागों की परियोजनाओं का सीएम योगी आज लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें करीब 3500 करोड़ की 429 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone laying and inauguration of 429 projects worth Rs 3800 crore) होगा.