उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, 3800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात - सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज

प्रयागराज में सीएम योगी (CM Yogi in Prayagraj)आज पहुंचेंगे. वह यहां 3800 करोड़ रुपये की 429 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone laying and inauguration of 429 projects worth Rs 3800 crore) करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat CM Yogi in Prayagraj Foundation stone laying and inauguration of 429 projects worth Rs 3800 crore प्रयागराज में सीएम योगी 3800 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास 3800 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण 429 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 7:50 AM IST

प्रयागराज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचेंगे. वह सोरांव ब्लॉक में बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अवाला सीएम योगी प्रयागराज के लोगों को करीब 3800 करोड़ रुपये से की 429 परियोजनाओं का तोहफा देंगे. प्रयागराज जिला प्रशासन ने सभी विभागों के अफसरों से पहले ही इसकी सूची मांगी थी. शनिवार को 3500 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सूची जिला प्रशासन को चुकी थी. सूची को अंतिम रूप रविवार को दिया गया.

सोरांव में सीएम योगी आदित्यनाथ आज (CM Yogi in Prayagraj) पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दफ्तर से प्रयागराज दौरे के पूरा शेड्यूल जिला प्रशासन को रविवार को मिल गया था. हालांकि अब तक सीएम योगी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं थी. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में सीएम योगी करीब एक घंटे के लिए आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास तैयारी की है. कुल 79 विभागों की परियोजनाओं का सीएम योगी आज लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें करीब 3500 करोड़ की 429 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone laying and inauguration of 429 projects worth Rs 3800 crore) होगा.

अनुसूचित जाति मोर्चा महासम्मेलन:सोरांव में आज बीजेपी के काशी प्रांत के अनुसूचित जाति मोर्चा महासम्मेलन हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. बीजेपी एमएलसी निर्मला पासवान ने कहा कि इस महासम्मेलन में काशी क्षेत्र के प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, भदोही, चंदौली सोनभद्र, जौनपुर समेत 16 जिले से करीब 2 लाख लोग शामिल होंगे.

सीएम योगी प्रयागराज में जल निगम की 2900 करोड़ की 290 परियोजनाओं, आरईडी की तीन करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं, सेतु निगम के 446 करोड़ के 5 प्रोजेक्टस, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के 35 करोड़ के 16 प्रोजेक्ट्स, निर्माण खंड के 34 करोड़ रुपये के 15 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम योगी 350 करोड़ रुपये की 79 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसमें लोक निर्माण विभाग के 12 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स, जल निगम के 96 करोड़ के 42 प्रोजेक्ट्स, बेलन नहर प्रखंड के 27 करोड़ के 8 प्रोजेक्ट्स, सेतु निगम के 142 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- International Saving Day 2023 : जानें भारत में क्यों एक दिन पहले मनाया जाता है विश्व बचत दिवस

Last Updated : Oct 30, 2023, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details