उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगनगरी को सीएम ने दी 424 परियोजनाओं की सौगात, कहा-असली हितैषी है भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार - अनुसूचित जाति महासम्मेलन

प्रयागराज में आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में (Scheduled Caste Mahasammelan in Prayagraj) आज सीएम योगी ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दलित महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने में जुटी हुई है.

Etv Bharat
सीएम योगी अनुसूचित जाति महासम्मेलन में

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:39 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी में अनुसूचित जाति महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 3357 करोड़ 424 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 16 जिलों से आये हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया. कहा, केंद्र और यूपी की सरकारें दलितों की असली हितैषी हैं. इसी के साथ एक कन्या का अन्नप्राशन कराया. साथ ही महिला समूह की महिलाओं को डेमो चेक देने के साथ कुछ लाभार्थियों को आवास की भी चाबी सौंपी है.

दलित महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ा रही सरकारःसोरांव विधानसभा में आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार दलितों और गरीबों के लिए रहने खाने के साथ चिकित्सा शिक्षा और रोजगार तक के लिए काम कर रही है. भाजपा सरकार निरंतर दलित महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में देश में अलग अलग आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने 201 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया, बोले- कोराना काल में विपक्ष ने कोई काम नहीं किया

संगम की धरती को हाथ जोड़कर किया नमन:सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की धरती को हाथ जोड़कर नमन किया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में मां गंगा का जल और स्नान बगैर किसी जात पात, भेद भाव के छुआछूत के बिना सभी को एक समान मिलता है. प्रयागराज की भूमि भारद्वाज और वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के ज्ञान की धरती रही है.जहां पर बिना किसी भेदभाव के ज्ञान के साथ धर्म और मोक्ष की प्रप्ति होती है. उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकारें दलितों की असली हितैषी हैं, और उनके लिए निरंतर कार्य कर रही हैं.

कुम्भ 2025 जो लेकर किया एलान:सीएम योगी ने 2025 में लगने वाले कुंभ मेले को पिछले कुंभ मेले से भी अधिक दिव्य और भव्य बनाना है. सीएम ने महासम्मेलन में ऐलान किया कि 2025 का प्रयागराज का महाकुंभ पूरी दुनिया के लिए यादगार बनेगा. कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर मेले से वापस लौटेंगे. कुंभ से जुड़े सभी कार्य सरकार को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर समय पर पूरा करवाएगी. 3357 करोड़ की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है, उसमें कुंभ से जुड़ी 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं. महासम्मेलन में सीएम योगी के अलावा केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी असीम अरुण के साथ ही कई सांसदों और विधायकों ने भी संबोधित किया.

सोमवार को

यह भी पढ़े-बागपत में सीएम योगी बोले- बहन-बेटियों और नौजवानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details