उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एलटी ग्रेट के 32 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र - prayagraj eduction department

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड के पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्रों का ऑनलाइन वितरण किया गया. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रयागराज में भी 32 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एलटी ग्रेट के 32 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एलटी ग्रेट के 32 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र

By

Published : Jan 19, 2021, 10:22 PM IST

प्रयागराजः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रयागराज में बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल के हाथों 32 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिले में कुल 47 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को एलटी ग्रेड का चयन किया गया था.

32 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

प्रवक्ताओं और अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

47 चयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों में से 32 लोग मौजूद रहे, जिन्हें नियुक्ति पत्र एनआईसी सभागार में सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया. सांसद रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के हाथों इन्हें नियुक्ति पत्र बांटे गये. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित बीजेपी के विधायक प्रवीण कुमार पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी और राजमणि कौल मौजूद रहे. एनआईसी सभागार में विभाग के सभी अधिकारी भी उपस्थिति रहे. जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, सचिव माध्यिम शिक्षा दिव्य कांत शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा सहित चयनित लाभार्थीगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details