उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ से पहले स्वच्छता पर देना होगा जोरः गणेश केसरवानी - cleanliness campaign in prayagraj before kumbh

प्रयागराज को स्वच्छता के मानक पर नंबर एक की स्थिति में ले आने के लिए स्थानीय स्तर पर संगठनों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. नगर निगम लगातार वार्ड स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक कर रहा है.

स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी
स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी

By

Published : Nov 29, 2020, 1:10 PM IST

प्रयागराज: नगर को स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर पहल शुरू हो गई है. नगर निगम प्रयागराज मोहल्ला निगरानी समिति कृष्णा नगर कीडगंज वार्ड के द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी पहुंचे. उन्होंने कहा नगर निगम के द्वारा लगातार वार्ड स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का यह बहुत अच्छा काम है, इससे लोग जागरूक होते हैं.

गणेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छता पर हम सब को भी आगे आना चाहिए, जिससे कि प्रयागराज भी स्वच्छता में नंबर वन बन सके. इसके लिए लोगों से अपील किया कि सभी लोग सफाई अभियान में अपना योगदान दें. कूड़े करकट को नगर निगम द्वारा रखे गए कूड़ेदान में ही डालें, क्योंकि कुंभ स्नान शुरू होने से पहले हमें स्वच्छता पर जोर देना है.

भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हम सभी को जुड़कर अपने प्रयागराज को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है और इसके लिए स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विजन को सफल बनाये, प्रयागराज महानगर को स्वच्छता की दृष्टि से नंबर एक बनाने का काम हम सभी को करना है. इस प्रयास में मोहल्ला निगरानी समिति कृष्णा नगर कीडगंज ने सराहनीय कार्य किया है.

दौरान नगर निगम जोनल अधिकारी संजय ममगई ने कहा आने वाले कुछ ही महीनों बाद कुंभ मेला के दौरान हमें पूरे प्रयागराज से गंदगी हटाना है, इसमें हमें आप सभी का सहयोग चाहिए, स्नान में दूर-दूर से लोग आते हैं, ऐसे में हमें स्वच्छता के प्रति खुद ही निर्भर होना पड़ेगा.

वहीं नगर निगम की क्षेत्रीय इस्पेक्टर पूजा सिंह ने सफाई नायक को वार्ड स्तर से सफाई स्वच्छता पर जोर देने को कहा. इस मौके पर जोनल अधिकारी संजय ममगई ,नगर निगम इंस्पेक्टर पूजा सिंह, राजेश केसरवानी ,राजू पाठक, विवेक अग्रवाल ,राजन शुक्ला, मनीष केसरवानी, मुकेश लारा, अभिषेक सोनकर, हिमालय सोनकर, रमेश पासी, विश्वास श्रीवास्तव एवं कीडगंज क्षेत्र मोहल्ले के संभ्रांत नागरिक और नगर निगम के हवलदार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details