डीआरएम हिमांशु बडोनी ने दी जानकारी प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. 2 अक्टूबर को 15 दिनों के इस पखवाड़े के समापन से पहले रेलवे की तरफ से एक अक्टूबर को भी कई आयोजन किए जा रहे हैं. इसके तहत 1 अक्टूबर को सुबह दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इसी के साथ एक घंटे तक उत्तर मध्य रेलवे के 300 स्थानों पर एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसमें रेलवे अफसरों और कर्मियों के साथ ही उनके परिवार वाले व अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश भर में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से 15 दिनों के स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई है. इसका समापन 2 अक्टूबर को किया जाएगा. उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम हिमांशु बडोनी का कहना है कि रेलवे स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है, जिसका समापन दो अक्टूबर को किया जाएगा. लेकिन, उससे पहले 1 अक्टूबर को अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं.
डीआरएम हिमांशु बडोनी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 16 सितंबर को स्वच्छता शपथ और स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया. वहीं, 17 सितंबर को स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन हुआ. जबकि, 20 और 21 सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया और जोन की ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके बाद 22 सितंबर को स्वच्छ पटरी दिवस मनाया गया और रेल कर्मचारियों के सहयोग से रेल पटरियों पर अभियान चलाकर स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया.
इसे भी पढ़े-Lucknow Nagar Nigam : बैन के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का इस्तेमाल, नहीं रोक लगा पा रहे अधिकारी
मनाया गया स्वच्छ परिसर और स्वच्छ आहार दिवस: रेल कर्मचारियों ने 23 को स्वच्छ परिसर दिवस और 24 को स्वच्छ आहार दिवस मनाया. स्वच्छ आहार दिवस के तहत अभियान चलाकर ट्रेनों में मिलने वाले खान पान की वस्तुओं को बनाने से लेकर यात्रियों को देने तक के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया. इसी कड़ी में 26 सितंबर को स्वच्छ नीर दिवस मनाते हुए यात्रियों को स्वच्छ जल देने के लिए जागरूक किया गया. इसी के साथ 27 सितम्बर को स्वच्छ जलाशय और पार्क दिवस मनाया गया. जिसके तहत रेलवे की जमीन पर बने पार्को और जलाशयों को स्वच्छ बनाए जाने का अभियान चलाया गया. 28 सितंबर को स्वच्छ प्रशाधन और पर्यावरण दिवस मनाया गया. साथ ही 29 को स्वच्छ स्पर्धा दिवस आयोजित हुआ और 30 तारीख को एकल उपयोग प्लास्टिक रहित दिवस मनाया गया.
1 और 2 अक्टूबर को होगा विशेष अभियान:उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में एनसीआर के महाप्रबंधक स्वयं स्वच्छता अभियान चलाएंगे. जिसमें अलग-अलग स्कूलों के बच्चे और रेलवे के अधिकारी भी शिरकत करेंगे. स्वच्छता पखवारा के इस मौके पर रविवार सुबह प्रयागराज रेलवे स्टेशन से रेलवे के डीएसए ग्राउंड तक एक दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी और स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. रेलवे की तरफ से यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़कर चलाया जा रहा है. एक अक्टूबर को रेलवे की तरफ से एक फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा. इसमें रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे.
यह भी पढे़-वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चला स्वच्छता अभियान