प्रयागराज:इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University ) में फीस वृद्धि के विरोध में 22 दिन से चल रहे आन्दोलन में सोमवार को हॉस्टल की छात्राओं के साथ ही रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी समर्थन कर दिया. इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने कैम्पस के सभी एंट्री गेट पर तालाबंदी कर दिया. विश्वविद्यालय के चार प्रमुख गेट पर तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. लेकिन कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर विश्वविद्यालय का गेट खुलवाया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई.
दरअसल, पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में चार गुना फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में छात्र पांच सितंबर से निरंतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में सोमवार की सुबह विश्वविद्यालय के खुलने से पहले ही एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कैम्पस के मुख्य चार प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर गेट को बंद कर दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. युनिवर्सिटी के सभी एंट्री गेट पर तालाबंदी करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन और कई थानों की पुलिस की पहुंच गई, जिसके बाद छात्रों से गेट खोलने को लेकर काफी देर तक बातचीत की गई. लेकिन बातचीत से बात नहीं बनी तो पुलिस ने सख्ती करते हुए गेट खुलवाने का काम किया.