उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद यूनीवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने कैंपस के गेट पर लगाया ताला

प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि मामले को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. यूनीवर्सिटी में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों ने कैंपस के गेट पर ताला लगा दिया.

etv bharat
छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 26, 2022, 6:35 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University ) में फीस वृद्धि के विरोध में 22 दिन से चल रहे आन्दोलन में सोमवार को हॉस्टल की छात्राओं के साथ ही रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी समर्थन कर दिया. इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने कैम्पस के सभी एंट्री गेट पर तालाबंदी कर दिया. विश्वविद्यालय के चार प्रमुख गेट पर तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. लेकिन कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर विश्वविद्यालय का गेट खुलवाया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई.

इलाहाबाद युनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

दरअसल, पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में चार गुना फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में छात्र पांच सितंबर से निरंतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में सोमवार की सुबह विश्वविद्यालय के खुलने से पहले ही एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कैम्पस के मुख्य चार प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर गेट को बंद कर दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. युनिवर्सिटी के सभी एंट्री गेट पर तालाबंदी करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन और कई थानों की पुलिस की पहुंच गई, जिसके बाद छात्रों से गेट खोलने को लेकर काफी देर तक बातचीत की गई. लेकिन बातचीत से बात नहीं बनी तो पुलिस ने सख्ती करते हुए गेट खुलवाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वीसी की तेरहवीं करके छात्रों ने जताया विरोध

इस दौरान पुलिस ने गेट पर कब्जा किए हुए छात्रों को जबरन वहां से हटाया, जिससे पुलिस और छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का मुक्की हुई. हालांकि छात्रसंघ गेट पर अभी भी छात्रों द्वारा लगाया गया ताला बंद है. जबकि लाइब्रेरी गेट और केपीयूसी गेट पर छात्रों द्वारा लगवाया गया ताला पुलिस खोल चुकी है. इस दौरान छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.

वहीं, एबीवीपी के काशी प्रान्त के मंत्री अत्येन्द्र सिंह का कहना है कि अब छात्र फीस वृद्धि के मसले पर आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं. उनका कहना है कि अब फीस वृद्धि का फैसला वापस न लिए जाने तक छात्र उग्र आंदोलन करेंगे. जबकि अमिताभ ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को लाखों रुपये वेतन मिलते हैं. इन शिक्षकों का वेतन काटकर सिर्फ दस फीसदी कर दिया जाए. तो इन शिक्षकों को फीस वृद्धि से छात्रों को होने वाले नुकसान का आभास होगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details