प्रयागराज : भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में भारत की हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताया था. इस बयान पर भाजपा के साथ अन्य दल भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पहले जहां यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि राहुल गांधी मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं और उनकी बुद्धि बच्चों के समान है. वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए और उनको अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
मोहम्मद फरहान ने कहा- माफी मांगे राहुल गांधी
एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश की जनता का होता है. इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ राहुल गांधी पनौती जैसे अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. इसी के साथ फरहान ने राहुल से बयान पर माफी मांगने की मांग की है. कहा है कि राजनीति में विरोध-प्रतिरोध लगा रहता है, लेकिन देश के पीएम के लिए इस तरह की भाषा का किसी को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री 140 करोड़ जनता की तरफ से चुना जाता है. पीएम का अपमान देश की जनता का अपमान होता है.