प्रयागराज :जनपद के प्रसिद्धमाघ मेले का आयोजन जनवरी में किया जाएगा. एक माह तक चलने वाले धार्मिक माघ मेले को लेकर मेला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इस मेले में संत, महात्मा और श्रद्धालु संगम तट पर कल्पवास करने आते हैं.
हालांकि उत्तराखंड में हुई बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने के करण इन दिनों यहां कल्पवास के लिए सुविधा संपन्न टेंट हाउसों को बनाने का काम धीमी गति से चल पा रहा है. इस बार माघ मेला मिनी कुंभ (Magh Mela Mini Kumbh) के तर्ज पर आयोजित होगा.
इसे भी पढ़ेःगंगा का जलस्तर बढ़ने से माघ मेले की तैयारियों में रोड़ा, जानें अब कैसे होगा आयोजन
गौरतलब है कि एक माह तक चलने वाले माघ मेले की तैयारियां 3 महीने पहले ही शुरू हो जातीं हैं. जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण काम धीमी गति से चल रहा है. जनवरी माह तक तंबुओं का शहर पूरी तरह सज जाएगा. इस वर्ष माघ मेले में मिनी कुंभ की तरह श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी. माघ मेले में ठहरने से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाएं भक्तों को मिलेंगी.