प्रयागराज: भारत में बच्चों को पढ़ाने का नया तरीका देखने को मिल रहा, जो बच्चों को भी खूब भा रहा है. जरा सोचिए एक ऐसी किताब और पेन हो जो आपको पढ़कर सुनाए. जी हां, प्रयागराज के पुस्तक मेले में ऐसी किताब और पेन देखने को मिला. साथ ही प्रयागराज पुस्तक मेले में आए लोगों को ये पेन और पुस्तक खासा पसंद आ रही है.
सोचिए एक ऐसा पेन और किताब हो जो आपको किताब पढ़कर सुनाए साथ ही जिस शब्द पर आप उसे रख दें, वो उसे बोलकर सुना दे. ऐसे पेन किताब को क्या कहेंगे आप.? आप भी सोच रहे होंगे कि ये भला कैसे संभव है. लेकिन किताब पढ़ने का एक नया तरीका अब भारत में आ गया है. टेक्नॉलजी की दुनिया में इसे मल्टीमीडिया प्रिंट रीडर कहते हैं. जिसकी सहयता से आप बड़ी साहनी से अपने बच्चों को इस पेन और किताब से पढ़ा सकते हैं.
इस पेन की एक मजबूरी भी है. यह किसी भी किताब पर रखने से नहीं बोलती है. इस पेन के लिए खास तौर पर रीडर बुक और पोस्टर पेपर बनाए गए हैं और इसी पर रखने पर ये काम करती है. वहीं, किताब की बात करे तो इसमें लिखे शब्दों को प्रेस करने के साथ-साथ अलग-अलग फंक्शन भी दिए गए हैं. जिसकी सहयता से बच्चें आसानी से पढ़ सकते हैं.