उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शहीद आजाद के नाम से छात्रावास, कैलाश सत्यार्थी के नाम पर होगा चाइल्ड सेंटर - au child care center established

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से छात्रावास बनने वाला है. छात्रावास शताब्दी हॉस्टल के पास चौथम लाइंस में बनेगा.

छात्रावास शताब्दी हॉस्टल के पास चौथम लाइंस में बनेगा.

By

Published : Sep 6, 2019, 12:32 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय आने वाले समय में एक चाइल्ड केयर सेंटर बनेगा. यह चाइल्ड केयर सेंटर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नाम से जाना जाएगा. इसकी घोषणा आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित हुए स्थान समारोह के दौरान की गई.

छात्रावास शताब्दी हॉस्टल के पास चौथम लाइंस में बनेगा.

विश्वविद्यालय में चाइल्ड केयर सेंटर-

समारोह के दौरान शहीद चंद्रशेखर आजाद के देश के प्रति दिए गए बलिदान की भी चर्चा की गई इस को और भी अधिक यादगार बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय छात्रावास अब चंद्रशेखर आजाद अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के नाम से जाना जाएगा, जिसकी नीव आज दीक्षांत समारोह में कैलाश सत्यार्थी और उनकी पत्नी सुमेधा सत्यार्थी ने रखी. इस छात्रावास में देश-विदेश से आने वाले छात्र रह सकेंगे. कुलपति प्रोफेसर रतन लाल फागुन का कहना है कि चंद्रशेखर आजाद देश के अमर सेनानी थे उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए इलाहाबाद में अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय छात्रावास की स्थापना करके हम नई पीढ़ी तक उनका संदेश पहुंचा सकेंगे.

इस भी पढ़ें-प्रयागराज: विश्वविद्यालय में 22 वर्ष बाद हुआ दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर खिले छात्रों के चेहरे

इलाहाबाद विश्वविद्यालय विशेष विश्वविद्यालय है इसे सिर्फ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम से ही नहीं जाना जाएगा आने वाले समय में यहां पर कैलाश सत्यार्थी के नाम से एक चाइल्ड सेंटर बनाया जाएगा जिससे इसकी गतिविधियां और बढ़ेगी और इसकी सभ्यता में भी परिवर्तन आएगा और इसकी पहचान दूर तलक जाएगी.

-प्रो रतन लाल हंगलू, कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details