प्रयागराजः गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा यात्रा तीर्थराज प्रयाग पहुंची. सीएम योगी भी इस यात्रा में शामिल हुए. सीएम योगी के प्रयागराज दौरे में अचानक बढ़ा फेरबदल देखने को मिला.
सीएम योगी को पहले प्रयागराज के बॉर्डर पर यात्रा में शामिल होना था. इसके बाद नैनी यूनाइटेड कॉलेज में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन अचानक सीएम योगी शाम को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरकर सीधे संगम क्षेत्र पहुंचे.