प्रयागराज:संगम तट पर छठ पूजा पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है. बड़ी संख्या में छठ माता का व्रत रखने वाली महिलाएं पूजा पाठ करने के लिए संगम किनारे पहुंचती हैं. हर साल संगम तट पर छठ पूजा के लिए विशेष आयोजन किया जाता है. छठ पूजा आयोजन समिति की तरफ से संगम किनारे आकर्षक लाइटिंग और रामायण का पाठ किया जाता है. इस बार संगम तट पर कीचड़ की वजह से घाट पर जगह की कमी हो जाने से आयोजन में दिक्कत आ रही है. आयोजको का कहना है कि छठी मईया की कृपा से सब हो जाएगा. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर उचित व्यवस्था करवाने की बात कही. इसके साथ ही शुक्रवार से शुरू हो रहे छठ पर्व की देश और प्रदेश वासियों को बधाई भी दी.
प्रयागराज में गंगा यमुना नदी में पिछले हफ्ते तक बाढ़ का पानी भरा होने की वजह से गंगा और यमुना नदी के किनारे घाट पर कीचड़ जमा हुआ है. जिसको सूखने में समय लग रहा है. ऐसे में शुक्रवार से शुरू हो रहे छठ पूजा के आयोजन पर भी इसका असर पड़ता दिख रहा है. रविवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य और सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन, घाट पर जमे कीचड़ की वजह से नदी के किनारे पूजा करने और नदी में खड़े होकर अर्घ्य देने जाने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.