प्रयागराज:कोरोना वायरस की दहशत देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस के खतरों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जनपद में केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा गरीबों, छात्रों और जरूरतमंदों को मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया. लोगों को मास्क देने के साथ ही कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया.
10 हजार मास्क का हुआ वितरण
प्रयागराज मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने शहर के पुराने इलाकों में दस हजार से अधिक मास्क बांटे और लोगों को कोरोना वायरस के लक्षणों और इसके बचाव के तौर तरीकों की जानकारी दी.