प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे की तर्ज पर प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार को लगातार आठ घंटे तक चेकिंग अभियान चलाकर 5 लाख 26 हजार 980 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान रेलवे के चेकिंग स्टाफ ने 770 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा जिनसे जुर्माने के रूप में ये रकम वसूल की गई. इसके साथ ही 7 ऐसे यात्री पकड़े गए जो रेलवे की धारा 145 के तहत दोषी पाए गए. उनसे भी 6 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस अभियान में रेलवे के 31 कर्मचारियों के साथ ही 15 सुरक्षाकर्मी शामिल रहे.
शुक्रवार के दिन रेलवे की तरफ से प्रयागराज जंक्शन पर महाचेकिंग अभियान चलाया गया. इसमे रेलवे के 31 कर्मचारियों ने जीआरपी और आरपीएफ के 15 जवानों के साथ मिलकर पूरे परिसर में आठ घंटे तक चेकिंग की. इस मेगा चेकिंग अभियान के तहत रेलवे की टीम ने दोपहर 12 बजे से लेकर शाम को 8 बजे तक बिना रुके स्टेशन पर जांच की. इस दौरान जंक्शन पर पहुंचने वाली 11 ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म और पूरे जंक्शन परिसर में बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया.