उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हंडिया विधायक हाकिम लाल के निर्वाचन को चुनौती, जानें पूरा मामला - सपा विधायक हाकिम लाल बिंद

निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा विधायक हाकिम लाल बिंद के निर्वाचन की वैधता को चुनौती दी है.

ETV BHARAT
पूर्व विधायक प्रशांत सिंह

By

Published : Apr 23, 2022, 9:01 PM IST

प्रयागराज :जनपद के हंडिया विधानसभा सीट से निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा विधायक हाकिम लाल बिंद के निर्वाचन की वैधता को चुनौती दी है. याचिका में सपा विधायक पर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है. इस दौरान पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने कहा कि नामांकन पत्र के साथ झूठा हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में संपत्ति, बैंक लोन और बैंक डिटेल्स को लेकर सही जानकारी नहीं दी है बल्कि सत्यता को छिपाकर पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें-इलाहाबाद हाइकोर्ट ने किसानों की अर्जियों का समय से निपटारा न होने पर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि बैंक के साथ मुकदमा और अन्य करोड़ों की संपत्ति को पूरी तरह छिपाया गया है. साथ ही याचिका में सपा विधायक हाकिम लाल बिंद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details