प्रयागराज :जनपद के हंडिया विधानसभा सीट से निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा विधायक हाकिम लाल बिंद के निर्वाचन की वैधता को चुनौती दी है. याचिका में सपा विधायक पर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है. इस दौरान पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने कहा कि नामांकन पत्र के साथ झूठा हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में संपत्ति, बैंक लोन और बैंक डिटेल्स को लेकर सही जानकारी नहीं दी है बल्कि सत्यता को छिपाकर पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें-इलाहाबाद हाइकोर्ट ने किसानों की अर्जियों का समय से निपटारा न होने पर जताई नाराजगी