प्रयागराज:यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाएं प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना ( पीएम अजय ) के नाम से जानी जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस योजना की पात्रता और अनुदान राशि में बड़ा बदलाव किया गया है. पात्र व्यक्ति के लिए वार्षिक आयसीमा को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा पहले जो अनुदान राशि 10 हजार रुपये थी, उसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत दलित आबादी वाले गांवों के विकास के लिए भी सरकार ने योजनाएं बनाई है. इसका असर गांवों के विकास में आने वाले दिनों में देखने को भी मिलेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए किए जा रहे तमाम विकास कार्यों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जितना अनूसूचित जातियों के लिए कर रही है उतना किसी सरकार ने आजतक नहीं किया है. इसके साथ मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चार तर सीएम बनी, लेकिन अनुसूचित जाति के लिए विशेष कार्य नहीं किया है.
जानकारी देते अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने दलित वोट बैंक को लेकर अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा देश में दलित विरोध का सबसे बड़ा चेहरा है. 2012 से 2017 के अपने कार्यकाल में समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जातियों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया. लाखों अनुसूचित जातियों के लोगों को सपा शासनकाल में रिवर्ट कर दिया गया. सपा के राज में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों पर कब्जे किए गए. दलित महापुरुषों के नाम पर बनाए गए जिलों के नाम बदले गए. डॉ निर्मल ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से लेकर उपचुनावों में सपा की लगातार हो रही हार उसी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज दलित समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी से दूर हो चुका है. साथ ही यह भी कहा कि पिछड़े वर्ग की एक जाति को छोड़कर कोई जाति अब सपा के साथ नहीं है.
मैनपुरी और रामपुर के आगामी उपचुनाव में भाजपा के जीतने का दावा:यूपी अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन ने कहा है कि आने वाले दिनों में मैनपुरी और रामपुर की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भी बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. उनका दावा है कि मैनपुरी और रामपुर दोनों सीटों के उपचुनाव में निश्चित तौर पर कमल का फूल खिलेगा. विपक्षी दलों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, उन्हें यह पता नहीं है कि वह कहां पर खड़े हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव भी राहुल बाबा की तरह राजनीति के बुझते हुए चेहरे हैं. अखिलेश यादव और चाचा शिव पाल के बीच चल रही तल्खी को लेकर भी डॉ लालजी प्रसाद ने कहा कि दोनों के बीच विवाद और बढ़ेगा, यह आने वाले तूफान से पहले की शांति है. इसके अलावा उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 4 बार यूपी का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कुछ ऐसा नहीं किया जिससे अनुसूचित जाति के लोग मायावती को अब वोट दें.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर के पैरामेडिकल माफिया डॉ. अभिषेक यादव व पत्नी की 103 करोड़ की संपत्ति कुर्क