प्रयागराज:शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला प्रयागराज के यमुनापार इलाके के नैनी क्षेत्र के डीए कालोनी का है. यहां एक महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारते हुए सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. पीड़ित महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे रफू चक्कर हो गए.
प्रयागराज: लुटेरों ने महिला से लूटी सोने की चेन, वारदात सीसीटीवी में कैद - प्रयागराज पुलिस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. जहां लुटेरों ने घर के बाहर झाड़ू लगाती महिला से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
प्रयागराज पुलिस.
ये है पूरा मामला
- नैनी क्षेत्र के डीए कालोनी में एक महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी.
- बाइक सवार दो बदमाश आए और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए.
- पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और लुटेरों की तस्वीर भी कैद हो गई.
- पीड़ित महिला कहना है कि लुटेरों ने वारदात से पहले कई चक्कर लगाए और इसके बाद घटना को अंजाम दिया.
- उधर शहर में बढ़ती वारदातों पर एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि बढ़ती घटनाओं पर पुलिस गम्भीर है.
- एसपी ने कहा जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा.