उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जय जवान-जय किसान' के साथ मनाया गया स्व. लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन - प्रयागराज ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान पूर्व मेयर चौधरी जितेंद्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम की शुरुआत की.

स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया.

By

Published : Oct 3, 2019, 7:15 PM IST

प्रयागराज:देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन जिले में मनाया गया. इस दौरान पूर्व मेयर चौधरी जितेंद्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाए. दरअसल लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी राजनीति की शुरुआत प्रयागराज से ही की थी.

स्व. लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती.

लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

  • भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन प्रयागराज के मेडिकल चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया.
  • लाल बहादुर शास्त्री ने प्रयागराज से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी.
  • सादगी भरा जीवन जीने वाले शास्त्री जी एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे.
  • कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेयर चौधरी जितेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित किया.
  • शास्त्री जी जब राजनीति में आए तो असहयोग आंदोलन के उपरांत उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
  • पूर्व मेयर ने कहा कि प्रयागराज से उन्हें दो बार सांसद बनने का मौका मिला और यहीं से उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी.
  • उन्होंने बताया कि इसके बाद शास्त्री जी रेल मंत्री के रूप में गृह मंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा में जुट गए.
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ष इसी तरह शास्त्री जी की जयंती मनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details