प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) मौत मामले में सीबीआई दूसरे दिन रविवार को जांच करने बाघंबरी मठ पहुंची. मामले का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई सीएफएसएल टीम की मदद से क्राइम सीन का रिक्रिएशन कराया. मामले में गिरफ्तार आरोपियों और गवाहों से भी गहनता से पूछताछ की गई. क्राइम सीन दोहराने के साथ ही सुसाइड नोट और महंत नरेंद्र गिरी के कमरे की जांच पड़ताल की. सीबीआई ने बलवीर गिरी को मठ के हाल में बुलाकर पूछताछ की. मामले में मुकदमा दर्ज करवाने वाले अमरपुरी और पवन महाराज से भी अलग-अलग पूछताछ की गई है. सीबीआई की आधी टीम शाम पांच बजे मठ से निकल गई, जबकि आधी टीम मठ के अंदर पूछताछ कर रही है. वहीं, महंत नरेंद्र गिरि मामले में समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने सीबीआई जांच लंबित नहीं करने की बात कही है.
महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड मामले में सीबीआई की टीम ने बलवीर गिरी को मठ के बड़े हाल में बुलाकर करीब एक घंटे तक सभी पहलुओं के संबंध में पूछताछ की. बलवीर गिरी से घटना वाले दिन का पूरा ब्योरा लिया. सीबीआई ने बलवीर गिरी से पूछा की घटना वाले दिन वो कहां पर थे. उन्हें घटना की जानकारी किसने और कब दी?. आखिरी बार महंत नरेंद्र गिरी से उनकी बातचीत कब हुई थी?. इसके अलावा सीबीआई ने बलवीर गिरी से नरेंद्र गिरी के वसीयत और सुसाइड नोट से जुड़े कई अहम सवाल पूछे.
सीबीआई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाने वाले अमर गिरी और पवन महाराज से भी पूछताछ की है. इन दोनों से सीबीआई की टीम ने अलग-अलग घटना से संबंधित पहलुओं में बात की. घटना के बाद का जो वीडियो सामने आया था उसमें दिख रहे आश्रम के सेवकों से भी सीबीआई ने पूछताछ की गई. इसके अलावा सीबीआई की एक टीम मठ के अंदर रहने वाले सभी लोगों से लगातार कई तरह के सवाल पूछ रही है.
सीबीआई ने दोहराया क्राइम सीन
सीबीआई की टीम ने घटनाक्रम को दोहराया, जिसके लिए सीबीआई की टीम ने 85 किलो के वजन वाले बाट को मंगवाया, जिसे कमरे के अंदर ले जाकर क्राइम सीन दोहराया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीबीआई की टीम ने पंखे के उस कुंडे से बोरी के सहारे बाट को लटका कर घटनाक्रम की पुनरावृत्ति की. क्राइम सीन दोहराने के दौरान उस कमरे के बाहर उन सभी लोगों को सीबीआई की टीम ने बुलाकर खड़ा किया था, जिन्होंने घटना के बाद वहां पहुंचने का दावा करते हुए दरवाजा तोड़ने और शव को फंदे से उतारने की बात कही थी. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम सोमवार को फिर क्राइम सीन दोहरा सकती है.