प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) मौत मामले में सीबीआई दूसरे दिन जांच करने बाघंबरी मठ पहुंच चुकी है. सीबीआई के 20 सदस्यीय टीम ने पूरे यूनिफॉर्म और साइंटिफिक टीम के साथ जांच शुरू की है. सीबीआई की टीम मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि के कमरे का फिंगर प्रिंट लेकर जांच कर रही है. इसके साथ ही सेवादारों के बयानों का रिकॉर्ड कर रही है.
दूसरे दिन बाघंबरी मठ पहुंची CBI सीबीआई जांच के साथ ही मठ के चारों तरफ फोटो और वीडियोग्राफी कर रही है. महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने जिस कमरे में सुसाइड किया था, उस कमरे की वीडियोग्राफी कराकर टीम जांच कर रही है. महंत नरेंद्र गिरि प्रकरण के सभी पहलुओं पर 20 सदस्यीय टीम जांच कर रही है. सीबीआई के साथ पुलिस द्वारा गठित एसआइटी शामिल है. महंत नरेंद्र गिरि मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ करने सीबीआई नैनी जेल जाएगी. महंत आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करने नैनी जेल जाएगी. आनंद गिरि के विवाद होने की वजह और अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करेगी. सीबीआई के 20 सदस्यीय टीम में से एक टीम नैनी सेंट्रल जेल 1:30 पहुंचेगी.
महंत नरेंद्र गिरि के मौत के बाद सबसे पहले तीन सेवादारों ने कमरे को तोड़ा था. उन तीनों सेवादारों से सीबीआई बारी-बारी से पूछताछ कर रही है. महन्त नरेंद्र गिरि के मुंशी सर्वेश दुबे, सुमित और उनके शिष्य बलवीर गिरि से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है.
सोमवार शाम श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के एक कमरे में महंत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. उनके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला था. पुलिस ने दावा किया था कि महंत ने फंदे पर लटककर जान दी थी. मगर घटना को लेकर कुछ संतों व अन्य लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए थे. महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम शनिवार को भी बाघंबरी मठ पहुंची थी. सीबीआई को सबूतों की तलाश है.
इसे भी पढ़ें-नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : सीबीआई की टीम पहुंची बाघंबरी मठ