प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में सीबीआई की जांच तीसरे दिन भी जारी है. सीबीआई की टीम ने सोमवार को सबसे पहले उस घटनाक्रम को पुनः दोहराने का काम किया है. सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरी के वजन के बराबर पुतला बनाकर उसे पंखे से लटकाकर देखा. साथ ही उस दिन जिन लोगों ने धक्का देकर दरवाजा खोलने का दावा किया था, उन सभी से भी घटनाक्रम को फिर करवाकर देखा. सीबीआई मठ में मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है.
सीबीआई टीम सोमवार को सुबह दस बजे ही मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंच गयी. सीबीआई ने मठ में प्रवेश करने से पहले मीडिया वालों को भी मठ के बाहर कर दिया. इसके बाद सीबीआई मठ में सुसाइड वाले कमरे के बाहर पहुंची. उसके बाद महंत नरेंद्र गिरी की लंबाई और वजन के बराबर के पुतले को पंखे के उसी चुल्ले से काफी देर तक लटकाकर देखा गया. इस दौरान जिन लोगों ने सबसे पहले कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोलने का दावा किया था, उन सबको बुलाकर उसी तरह से क्राइम सीन को दोहराने को कहा गया. जैसा उन लोगों ने 20 सितंबर की शाम को किया था.
पंचायती अखाड़े श्रीनिरंजनी के सचिव महंत रवींद्र पुरी से भी सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि सीबीआई की टीम बलवीर गिरी के साथ ही आश्रम में रहने वाले सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. यही नहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र को पुरी भी पूछताछ के लिए मठ बाघम्बरी गद्दी में रोका गया है. वहीं, महंत का कहना है कि मठ से जुड़े सभी लोगों को मठ छोड़कर कहीं नहीं जाने को कहा गया है ताकि सीबीआई जांच में किसी तरह की कमी न रहे.
यह भी पढ़ें :नरेंद्र गिरी मौत मामला: दूसरे दिन बाघंबरी मठ पहुंची CBI, फिंगर प्रिंट लेकर कर रही जांच
सीबीआई जांच पर है भरोसा