प्रयागराज:निर्दोष लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले रैकेट प्रदेश के कई जिलों में सामने आ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर में चल रहे ऐसे ही एक गिरोह की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इससे पूर्व प्रयागराज में लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल(Blackmail implicated in fake rape case) करने वाले गिरोह की सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया जा चुका है. सीबीआई इसकी जांच भी कर रही है. कोर्ट ने दोनों मामलों को एक साथ सम्बद्द कर दिया है तथा इनकी एक साथ सुनवाई होगी.
प्रयागराज के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 18 अगस्त को सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसमें एक ही शिकायतकर्ता की ओर से लगभग 50 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. बात सामने आई कि यह सारा कार्य सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जिसमें कि पूरा गिरोह शामिल है. गिरोह में कुछ वकीलों के भी शामिल होने की बात सामने आई थी. कोर्ट के संज्ञान में ठीक इसी प्रकार का प्रकरण गोरखपुर का लाया गया.