प्रयागराज:जौनपुर के कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी यादव की बक्सा थाना पुलिस की कस्टडी में मौत के 10 आरोपी पुलिस अधिकारियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह जानकारी सीबीआई (CBI) ने हाईकोर्ट (High Court) को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश कर दी है. गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों में एक हेड कांस्टेबल व तीन कांस्टेबल है. कोर्ट ने सीबीआई से 7 जनवरी तक विवेचना की प्रगति रिपोर्ट मांगी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति डॉ. वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अजय कुमार यादव की याचिका पर दिया है.
सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने फरार एसओजी टीम के पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.