उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरी के करीबी शिष्यों को पुलिस लाइन बुलाकर सीबीआई ने की पूछताछ - आनंद गिरी, आद्या तिवारी औऱ संदीप

सीबीआई ने पहले ही दिन मठ में जिन लोगों से पूछताछ की थी, अब उन्हीं लोगों को पुलिस लाइन में बुला रही है. सीबीआई इन सबसे अकेले पूछताछ करने के साथ ही कुछ लोगों का आनंद गिरी, आद्या तिवारी औऱ संदीप के साथ आमना-सामना भी करवा रही हैं.

महंत नरेंद्र गिरी के करीबी शिष्यों को पुलिस लाइन बुलाकर सीबीआई ने की पूछताछ
महंत नरेंद्र गिरी के करीबी शिष्यों को पुलिस लाइन बुलाकर सीबीआई ने की पूछताछ

By

Published : Oct 1, 2021, 10:47 PM IST

प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध आत्महत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई अब कुछ बदले अंदाज में जांच कर रही है. पहले जहां सीबीआई ने मठ बाघंबरी गद्दी में जाकर वहां पूछताछ की थी, वहीं अब सीबीआई आश्रम में रहने वाले लोगों को पुलिस लाइन में बुलाकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान संतों, शिष्यों और दूसरे सेवकों के चेहरे पर परेशानी के भाव साफ दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि सीबीआई ने पहले ही दिन मठ में जिन लोगों से पूछताछ की थी, अब उन्हीं लोगों को पुलिस लाइन में बुला रही है. सीबीआई इन सबसे अकेले पूछताछ करने के साथ ही कुछ लोगों का आनंद गिरी, आद्या तिवारी औऱ संदीप के साथ आमना-सामना भी करवा रही हैं.

शुक्रवार को सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरी के बेहद करीबी कहे जाने वाले शिष्यों को बुलाकर उनसे पूछताछ की. इस दौरान वो शिष्य भी शामिल रहे जिनका जिक्र महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में किया गया था. इसमें उन्होंने उऩ सभी का उसी तरह से ख्याल रखने को कहा जैसा उनके जीवित रहते हुए किया गया. ऐसे ही शिष्यों में से एक निर्भय द्विवेदी, सुमित तिवारी और एक अन्य करीबी शिष्य पुलिस लाइन पहुंचे थे. यहां पर सीबीआई ने उन सभी से बारी-बारी पूछताछ की.

यह भी पढ़ें :महंत नरेंद्र गिरि केस: IG केपी सिंह ने प्रयागराज में गुजारा कैरियर का दो तिहाई वक्त, अब सवालों के घेरे में

पहले सभी को एक साथ बैठाकर पूछताछ की. फिर सभी को अलग-अलग बैठाकर उनसे सवाल जवाब किए गए. बताया यह भी जा रहा है कि इन शिष्यों का आनंद गिरी के साथ भी आमना-सामना करवाया गया है. बहराहल सीबीआई की पूछताछ के इस बदले अंदाज के पीछे चाहे जो भी रणनीति हो लेकिन इससे आश्रम से जुड़े शिष्यों और सेवादारों के चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती है.

वहीं, सीबीआई ने आनंद गिरी को हरिद्वार से वापस लाने के बाद उससे कई तरह के सवाल पूछ रही है. हरिद्वार की जांच में सीबीआई को पता चला कि आनंद गिरी ने कुछ ही दिनों पहले एक नया मोबाइल लिया था. उस नये मोबाइस से लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से लगातार बातचीत होती थी.

आनंद गिरी के साथ ही आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का नाम महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में मुख्य आरोपी के तौर पर लिखा हुआ था. इसके बाद ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने पूछताछ के दौरान सभी से उनकी चल-अचल संपत्ती और बैंक खातों से जुड़ी कई जानकारियों के बारे में पूछा. इस दौरान गोलमोल जवाब देने पर सीबीआई ने आरोपियों को कई बार फटकार भी लगायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details