उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैट बार ने बनाई क्षेत्राधिकार बचाओ संघर्ष समिति, कल न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता - प्रयागराज में वकीलों का आंदोलन

कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में वकील आंदोलन (Lawyers movement in Prayagraj) कर रहे हैं. आंदोलन को हवा देने के लिए क्षेत्राधिकार बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 10:06 PM IST

प्रयागराज :कैट (केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण) की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में आंदोलित वहां के वकीलों ने आंदोलन को तेज करने के लिए कैट का क्षेत्राधिकार बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है. इसके अलावा धर्मेन्द्र तिवारी को संघर्ष समिति का चेयरमैन मनोनीत किया गया. निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति के दिशा-निर्देशन में ही आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा.

सोमवार को हुई बैठक :यह निर्णय कैट बार के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र नायक की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया. जितेंद्र नायक ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का समर्थन मिलने से कैट के वकीलों का उत्साह बढ़ गया है. कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में हनन को लेकर कैट के वकील 19 जुलाई से लगातार आंदोलनरत हैं. हाईकोर्ट बार के महासचिव नितिन शर्मा ने कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक को फोन पर बताया कि कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में हनन के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है.

ये लोग रहे मौजूद :आम सभा में अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह, पूर्व महासचिव आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी गुप्ता, एनपी सिंह, वशिष्ठ तिवारी, अनिल कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, सुनील, लाखन सिंह, प्रदीप मिश्र, सतीश साहू, राकेश दीक्षित, संतोष कुशवाहा, जसवंत सिंह, मनोज ध्रुववंशी, शिवमंगल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की अपील पर सुनवाई टली, नहीं पहुंचा रिकॉर्ड

विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फैसला सुरक्षित, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details