प्रयागराज :कैट (केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण) की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में आंदोलित वहां के वकीलों ने आंदोलन को तेज करने के लिए कैट का क्षेत्राधिकार बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है. इसके अलावा धर्मेन्द्र तिवारी को संघर्ष समिति का चेयरमैन मनोनीत किया गया. निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति के दिशा-निर्देशन में ही आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा.
सोमवार को हुई बैठक :यह निर्णय कैट बार के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र नायक की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया. जितेंद्र नायक ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का समर्थन मिलने से कैट के वकीलों का उत्साह बढ़ गया है. कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में हनन को लेकर कैट के वकील 19 जुलाई से लगातार आंदोलनरत हैं. हाईकोर्ट बार के महासचिव नितिन शर्मा ने कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक को फोन पर बताया कि कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में हनन के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है.