उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: रात में परिजनों की खुली आंख तो नजारा देख उड़ गए होश - Prayagraj news

प्रयागराज के हंडिया में चोरी घटना हुई है. चोरों ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात घर का ताला तोड़कर सारा कीमती सामान, 1.5 लाख नकद, सोने का हार, सोने की जंजीर, सोने की आठ अंगूठी और लगभग आधा किलो चांदी उड़ा ली. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Crime in Prayagraj
मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चोरी की घटना हुई है.

By

Published : Oct 22, 2020, 3:42 AM IST

प्रयागराज: हंडिया तहसील के ग्राम सभा में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चोरी हो गई. चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी समेत जेवरात उड़ा लिए. परिवार के मुताबिक लगभग 10 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. इसमें डेढ़ लाख नकद व जेवरात थे. परिवार वालों ने 112 पर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही हंडिया कोतवाली पुलिस चोरी स्थल पर पहुंच गई.

छत के रास्ते घर में घुसे थे चोर

चोरी हुए घर के केला गांव निवासी हृदय नारायण पांडे ने बताया बीती रात छत के रास्ते से कुछ अज्ञात चोर आए थे. महिलाएं बाहर से कुंडी लगाकर घर में सो रही थी. इस दौरान चोर घर का ताला तोड़कर घर में रखे छह संदूक को उठाकर घर से 500 मीटर की दूरी पर ले गए. चोरों ने सारा कीमती सामान, 1.5 लाख रुपये नकद, सोने का हार, सोने की जंजीर, सोने की आठ अंगूठी और लगभग आधा किलो चांदी उड़ा दिया.

सुबह 3:30 बजे मिली घटना की जानकारी

घटना की जानकारी उस समय हुई जब हृदय नारायण की बहू की सुबह के लगभग 3:30 बजे नींद खुली. महिला जब अपने घर का दरवाजा खोलने लगी, तो दरवाजा नहीं खुला. उसने बाहर सो रहे अपने परिजनों को फोन कर बताया कि मेरा दरवाजा बाहर से क्यों बंद है. बाहर सो रहे परिजनों ने अंदर जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. घर में सो रहे परिजनों के घरों में बाहर से कुंडी लगी हुई थी, जबकि जिस घर में कीमती सामान रखा गया था. उस घर का ताला तोड़कर चोरी हो चुकी थी.

घटना की जानकारी 112 पर दी गई

परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत डायल 112 पर किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश किया. तो घर से 500 मीटर की दूरी पर तीन अलग-अलग खेतों में पांच संदूक मिले. एक संदूक अभी भी गायब है. परिजनों ने बताया कि डेढ़ लाख नगदी समेत लगभग दस लाख रुपये की चोरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details