प्रयागराजःसंगम नगरी में 6 अप्रैल को पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ था. उस दिन जिले में 1084 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद लगातार पूरे अप्रैल महीने में ये आंकड़ा बढ़ता ही रहा और 1000 से लेकर 17 अप्रैल को संक्रमितों का आंकड़ा 2400 के पार तक पहुंच गया था. उसके बाद से संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई और 2 मई को ये आंकड़ा घटकर एक बार फिर हजार के नीचे पहुंच गया है. जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
पांच दिन में 111 लोगों की हुई मौत
कोरोना संक्रमितों के मिलने वाली संख्या में भले ही इन दिनों कमी दर्ज की गई है, लेकिन महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़े कम होते नहीं दिख रहे हैं. बीते पांच दिनों में जिले में महामारी से 111 लोगों की मौत अस्पताल में हुई है. पांच दिनों से जिले में लगातार 20 से ज्यादा संक्रमितों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा है. जिले में घटते संक्रमण की वजह से जहां लोगों को कुछ राहत मिली है वहीं लगातार हो रही मौतों से लोग सहमे हुए हैं.
बीते पांच दिन की मौत का आंकड़ा
- 2 मई- 21 मौत
- 1 मई- 22 मौत
- 30 अप्रैल- 25 मौत
- 29 अप्रैल- 21 मौत
- 28 अप्रैल- 22 मौत