प्रयागराजःबाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद भी उसके गुर्गे गुंडई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद डेढ़ महीने में ही माफिया के कई गुर्गों के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज किये गए हैं. पुलिस अब अतीक के गुर्गों के खिलाफ लागातार केस दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में बीते डेढ़ महीने में कई गुर्गों के खिलाफ 6 केस दर्ज हो चुके हैं, जिन मामलों में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल में अतीक अशरफ की हुई थी हत्या
15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वो पुलिस सुरक्षा के बीच मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल में दाखिल हो रहे थे. अस्पताल के गेट के अंदर जैसे ही अतीक अशरफ दाखिल हुए थे. ठीक उसी समय मीडिया वालों के भेष में आये तीन शूटरों ने अतीक अशरफ को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
अतीक की हत्या के बाद गुर्गों पर दर्ज हुए मुकदमें
अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद उसके गुर्गों के हौसले कम होने की जगह और बढ़ गए हैं. शायद यही वजह है कि 26 अप्रैल से लेकर 28 मई तक अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ 6 अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें गुर्गों के ऊपर रंगदारी मांगने, जमीन पर कब्जा करने, मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हुए हैं.इन मुकदमों में अतीक अहमद के गुर्गों के साथ ही उसके वकील के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. अतीक के गुर्गों के साथ ही उसके वकील ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.