उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके बेटे सहित दस पर केस दर्ज - अतीक अहमद पर प्रयागराज में केस

अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके बेटे सहित 10 लोगों के खिलाफ प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

अली अहमद
अली अहमद

By

Published : Aug 2, 2022, 6:45 AM IST

प्रयागराज:गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ ही अब उसके बेटों की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. प्रयागराज के करेली थाने में गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद और नैनी सेंट्रल जेल में बंद उसके छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ साजिश रचने के साथ ही संगीन धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जिशान ने अतीक अहमद के साथ ही उसके बेटे और आठ दूसरे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस केस दर्ज मामले की जांच करने में जुट गई है.

31 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार अली अहमद ने 30 जुलाई को जनपद न्यायालय में सरेंडर किया था. उसके बाद अगले ही दिन 31 जुलाई को प्रॉपटी कारोबारी मोहम्मद जिशान की तरफ से अली के साथ ही बाहुबली अतीक अहमद सहित 10 लोगों के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. केस दर्ज करवाने वाले का आरोप है कि 26 जुलाई को उसे घेरकर धमकाया गया और जान से मारने की कोशिश की गई. किसी तरह से उसने केले के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई. लेकिन, असलहों से लैस अतीक के गुर्गों ने उसकी गाड़ी पर भी कई गोलियां मारी हैं. इस दौरान बदमाश अतीक अहमद और अली का नाम ले रहे थे. घटना के बाद डर के मारे वो शहर से बाहर भाग गया था. शनिवार को अली के सरेंडर करने के बाद वो हिम्मत जुटाकर वापस शहर आया और थाने में जाकर केस दर्ज करवाया. इसके साथ ही अब वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें:योजना तैयार कर अनुदेशकों के समायोजन पर विचार करे राज्य सरकारः HC

मोहम्मद जीशान ने आरोप लगाया है कि 26 जुलाई की दोपहर वह अपने दोस्त के साथ कौशाम्बी के पास अपनी जमीन पर गया था. तभी एक कार से पहुंचे 8 लोग उसकी तरफ दौड़े और उन लोगों ने उसे गालियां देते हुए मारने के लिए खदेड़ लिया. इस दौरान वो छिपने के लिए केले के खेत में भागा, तभी गाड़ी से पहुंचे असलहाधारी बदमाशों ने उसको निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की. इसके साथ ही असलहाधारियों ने उसकी गाड़ी पर भी गोलियां दागीं. इसके बाद डर की वजह से वो जिला छोड़कर लखनऊ भाग गया था. अली के सरेंडर करने की जानकारी मिलने के बाद अगले दिन उसने करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस को आपबीती सुनाते हुए जिशान ने फैसल, असाद, कछोली उर्फ आरिफ, अमन, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, मैसर सहित अतीक अहमद और अली अहमद के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details