प्रयागराज:गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ ही अब उसके बेटों की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. प्रयागराज के करेली थाने में गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद और नैनी सेंट्रल जेल में बंद उसके छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ साजिश रचने के साथ ही संगीन धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जिशान ने अतीक अहमद के साथ ही उसके बेटे और आठ दूसरे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस केस दर्ज मामले की जांच करने में जुट गई है.
31 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार अली अहमद ने 30 जुलाई को जनपद न्यायालय में सरेंडर किया था. उसके बाद अगले ही दिन 31 जुलाई को प्रॉपटी कारोबारी मोहम्मद जिशान की तरफ से अली के साथ ही बाहुबली अतीक अहमद सहित 10 लोगों के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. केस दर्ज करवाने वाले का आरोप है कि 26 जुलाई को उसे घेरकर धमकाया गया और जान से मारने की कोशिश की गई. किसी तरह से उसने केले के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई. लेकिन, असलहों से लैस अतीक के गुर्गों ने उसकी गाड़ी पर भी कई गोलियां मारी हैं. इस दौरान बदमाश अतीक अहमद और अली का नाम ले रहे थे. घटना के बाद डर के मारे वो शहर से बाहर भाग गया था. शनिवार को अली के सरेंडर करने के बाद वो हिम्मत जुटाकर वापस शहर आया और थाने में जाकर केस दर्ज करवाया. इसके साथ ही अब वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.