प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर धमकी दिए जाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने टिप्पणी करने वाले अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ कौंधियारा थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने 2 फरवरी के पहले एक वीडियो बनाकर बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनके साथ मारपीट करने तक की धमकी भी दी थी. इसके बाद अजय मोहन का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो को लेकर तमाम लोगों ने उसके प्रति नाराजगी भी जताई है. इसी बीच में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने विपिन की तहरीर और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखने के बाद मामले में की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.