उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने का मामलाः पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - prayagrajn hindi news

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ भले ही अलग-अलग जेलों में बंद हैं. लेकिन उनके गुर्गों की आए दिन कुछ न कुछ करतूत उजागर होती ही रहती है. जिससे साबित होता है कि माफिया जेल के अंदर से वसूली और रंगदारी का अपना कारोबार चला रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला प्रयागराज से आया है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

etv bharat
पूर्व विधायक अशरफ

By

Published : May 16, 2022, 6:31 PM IST

प्रयागराजःजिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरजपाल ने थाने में तहरीर देकर पूर्व बाहुबली विधायक अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के गुर्गों पर 20 लाख की रंगादारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरजपाल का कहना है कि भीटी गांव के पास वे अपना घर बनवा रहे थे. इसी दौरान अशरफ के लिए काम करने वाले उसके गुर्गे वहां पहुंचे और 20 लाख की रंगदारी देने को कहा. साथ ही उनके साथ मारपीट कर धमकाया गया. 6 महीने पुरानी इस घटना में सूरजपाल ने अब पुलिस में जाकर शिकायत की है. उसका कहना है कि पहले थाने में जाने पर सुनवाई नहीं हुई थी. अब अफसरों से मिलकर शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह

पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के खिलाफ अजय राय ने दी गवाही, बोले- न्याय पर पूरा भरोसा, मिलेगी सजा

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में खालिद अजीम उर्फ अशरफ, खालिद जफर, मो. माज, मो. मुस्लिम, मो. हसन और दिलीप कुशवाहा के साथ एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details