प्रयागराज: 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस पार्टी के 45 नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भर्ती घोटाला के खिलाफ आवाज उठाई. इसके साथ ही वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट एरिया में प्रदर्शन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में कर्नलगंज थाने में सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किसी भी तरह के नियमों का पालन नहीं किया था. किसी भी नेता ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं किया था. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राम पूजन पटेल, महानगर अध्यक्ष नफीस अहमद, संजय तिवारी, कौशल, अखिलेश यादव, सत्यम कुशवाहा समेत 45 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
हॉटस्पॉट एरिया में प्रदर्शन प्रतिबंधित
कर्नलगंज थाने के इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है. सभी नेता 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर हॉटस्पॉट बनाए गए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंचकर धरना किया प्रदर्शन किया था. इस दौरान किसी ने भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया. इस वजह से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जा रही है.