प्रयागराजःटैगोर टाउन की रहने वाली मां शकुंतला ने अपने बेटे की याद में अस्पताल को एक्सरे मशीन दान कर दी. खास बात यह है कि उनका बेटा अमेरिका में डॉक्टर था, जो करोना मरीजों का इलाज करते-करते खुद संक्रमित हो गया. कोरोना की पहली लहर में बेटे मुकुल की अमेरिका में मौत हो गई. जब मां को बेटे की याद आई, तो उन्होंने मरीजों के इलाज में काम आने वाली एक्सरे मशीन दान कर दी.
बता दें कि टैगोर टाउन में रहने वाले शकुंतला चंद्रा का बेटा लगभग 10 वर्ष पहले अमेरिका गया था. वह वहीं पर कार्डियोलॉजी का स्पेशलिस्ट था. कोरोना की पहली लहर में मरीजों का इलाज करते-करते वह खुद संक्रमित हो गया और 7 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा. अंत में 19 अक्टूबर 2020 को मौत हो गई.
यादों में हमेशा जिंदा रखना चाहती है मां
शकुंतला देवी अपने बेटे की यादों को हमेशा जिंदा रखना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने छावनी स्थित सामान्य अस्पताल को 8 लाख की कीमत की एक्सरे मशीन दान में दी है, ताकि मरीजों का इलाज निशुल्क और सही समय पर हो सके. लोग भले ही भूल गए हों, लेकिन एक मां अभी भी बेटे की याद में तड़प रही है.