प्रयागराजःजिले में शनिवार को बारातियों से भरी कार, एक ट्रक से टकरा गई. कार बारातियों को लेकर लौट रही थी. हादसे में शादी कराने वाले पंडित की मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास की है. घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ. यहां पर पहले से खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जा टकराई.
ट्रक से टकराई बारातियों से भरी कार, शादी कराने वाले पंडित की मौत - हादसे में पंडित की मौत, कई लोग घायल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बारातियों से भरी एक कार, एक ट्रक से जा टकराई. इसमें कार सवार पंडित की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
लौट रही थी बारात
बारा थाना क्षेत्र के पचखरा गांव के रहने वाले गौरी शंकर अपने पुत्र दीपेंद्र त्रिपाठी की शादी प्रयागराज के ही प्रीतम नगर कॉलोनी से कर वापस बारात को लेकर लौट रहे थे. बारातियों को लेकर गई वैगनआर कार में बैठे गौरी शंकर (55), उनका नाती रचित (15) पुत्र राघवेंद्र, रावेंद्र त्रिपाठी, ड्राइवर भोला गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शादी कराने वाले पंडित उत्कर्ष तिवारी (40) पुत्र विनोद तिवारी निवासी गोइसरा लालापुर
को गंभीर चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी जसरा लाया गया. वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उत्कर्ष तिवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों को लेकर वापस लौट रही वैगनआर कार पहले से खड़े ट्रक में जा टकराई. इसी हादसे में साइकिल सवार छोटेलाल पुत्र बाबा दीन निवासी नैनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.